Shamli: श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ, भक्तिमय हुआ माहौल, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
शामली जनपद के काधला कस्बे की पूर्वी यमुना नहर स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर में शुक्रवार से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और धर्मलाभ प्राप्त किया। कथा का आयोजन 12 नवंबर तक चलेगा। कथा व्यास के रूप में ऋषिकेश के मानव चेतना केंद्र से पधारे ब्रह्मस्वरूपा महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं का वर्णन कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। महाराज ने भक्तों को श्रीकृष्ण के बाल्यकाल, माखन चोरी, गोवर्धन पूजा और रासलीला के प्रसंगों का रसपान कराया। कथा के दौरान 'हरे कृष्ण हरे राम' के जयकारों से पूरा मंदिर प्रांगण गूंज उठा। शुक्रवार को हुई कथा में महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। कथा के समापन पर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण कर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 11:24 IST
Shamli: श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ, भक्तिमय हुआ माहौल, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु #SubahSamachar
