सादाबाद तहसील के गांव दुर्जिया में बिजली के शॉर्ट सर्किट से भूसे की बुर्जी और बाजरे की करब में लगी आग
सादाबाद तहसील क्षेत्र के गांव दुर्जिया में 24 दिसंबर देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस हादसे में गेहूं के भूसे की बुर्जी और बाजरे की करब जलकर पूरी तरह राख हो गई। आग से किसान को लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2025, 12:48 IST
सादाबाद तहसील के गांव दुर्जिया में बिजली के शॉर्ट सर्किट से भूसे की बुर्जी और बाजरे की करब में लगी आग #SubahSamachar
