ऑपरेशन सिंदूर में सैटेलाइट का हुआ सटीक इस्तेमाल, VIDEO

आईआईटी बीएचयू के 14वें दीक्षांत समारोह में 62 मेधावियों को 123 मेडल पहनाने के बाद इसरो के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में एयरक्राफ्ट के साथ ही देश की सैटेलाइट का भी बड़ा हाथ था। सैटेलाइट्स ने काफी सटीकता के साथ काम किया था। इसरो आम आदमी से लेकर सामरिक स्थिति को भी मजबूत करने पर काम कर रहा है। इसरो प्रमुख ने कहा, 90 के दशक में हाई पावर रॉकेट बनाने में असफलता तो मिली, लेकिन मैं उन देशों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने भारत को क्रायोजेनिक इंजन और तकनीक देने से मना किया। इसका फायदा ये हुआ कि अध्ययन और रिसर्च कर भारत हाई पावर रॉकेट जीएसएलवी बनाने में सक्षम हो गया और चंद्रयान 3 में इसका इस्तेमाल हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 20:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ऑपरेशन सिंदूर में सैटेलाइट का हुआ सटीक इस्तेमाल, VIDEO #SubahSamachar