Meerut: सरूरपुर पुलिस ने पकड़े घर में चोरी करने वाले चोर, साढ़े 6 लाख की नकदी समेत जेवरात भी बरामद
मेरठ। सरूरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा खिवाई निवासी फातिमा पत्नी जमील के घर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी जाऊल व इरफान उर्फ कोटू को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी के जेवरात बेचकर 6 लाख 50 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है। बता दे कि बीते 4 मई की रात को आरोपियों ने पीड़िता फातिमा के घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी उसके घर में रखे सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए थे। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। सीओ आशुतोष ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस टीम आरोपियों की पहचान में जुटी थी। कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में आरोपियों संदिग्ध पाई गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर जब पुलिस ने घटना के बारे में सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने जेवरात बेचकर नकदी भी बरामद की है। पूछताछ के बाद आरोपियों को चालान कर दिया है। आरोपी जाऊल के खिलाफ हापुड़, नोएड़ा व मेरठ में करीब चार मुकदमे दर्ज है। जबकि आरोपी इरफान उर्फ कोटू के खिलाफ सरूरपुर थाने में करीब दस मुकदमे दर्ज है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 21:08 IST
Meerut: सरूरपुर पुलिस ने पकड़े घर में चोरी करने वाले चोर, साढ़े 6 लाख की नकदी समेत जेवरात भी बरामद #SubahSamachar
