Meerut: रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल में हुआ खेल महोत्सव, छात्र-छात्राओं ने खूब बटोरी तालियां
मेरठ। मवाना के रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल मवाना खुर्द में तीन दिवसीय खेलोत्सव का शुभारंभ हुआ। खेलोत्सव में रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल के सभी कक्षाओं के छात्र छात्राओ ने खेलों में प्रतिभा किया। मुख्य अतिथि रीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर जितेंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि कोच मेरठ स्टेडियम गौरव त्यागी, चेयरमैन अखिल कौशिक, डॉ योगेश प्रधान, नितिन पोसवाल, प्रधानाचार्या डॉ शिवानी सिंह, ने गुब्बारे तथा श्वेत कबूतर उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। खेलोत्सव में विभिन्न दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप, बैलून बर्स्टिंग रेस, ऑब्जेक्ट कलेक्टिंग रेस आदि खेलों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ने धावकों को हरी झंडी दिखाकर खेलों का शुभारंभ किया। रुद्रा ग्रुप के चेयरमैन उर्जा मंत्री डॉ सोमेन्द्र तोमर ने सभी अतिथियों को शॉल तथा स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 20:06 IST
Meerut: रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल में हुआ खेल महोत्सव, छात्र-छात्राओं ने खूब बटोरी तालियां #SubahSamachar
