धुंध में सुरक्षा का कवच बनीं रोड मार्किंग्स, हादसों के ग्राफ में आई भारी गिरावट

भीषण कोहरे और शून्य दृश्यता के बीच जहाँ सड़कों पर सफर करना जोखिम भरा हो जाता है, वहीं भीतरगांव इलाके के मुख्य मार्गों के बीच और किनारों पर बनाई गई चमकदार सफेद पट्टियां वाहन चालकों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। साढ़ इलाके में पिछले वर्षों के मुकाबले इस सीजन में सड़क हादसों में 30-40% तक की कमी आई है। कोहरे में जब साइन बोर्ड नहीं दिखते, तब जमीन पर बनी ये रेखाएं ही ड्राइवर की सबसे बड़ी मददगार साबित हुई हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 19:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


धुंध में सुरक्षा का कवच बनीं रोड मार्किंग्स, हादसों के ग्राफ में आई भारी गिरावट #SubahSamachar