Kaithal News: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई
ढांड। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ आर्गेनाइजेशन (एआईडीवाईओ) और ऑल इंडिया किसान मजदूर संगठन ने वाल्मीकि चौपाल कौल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के जिला सचिव कॉमरेड राजकुमार सारसा ने की व मंच संचालन कमल कुमार ने किया। राजकुमार ने कहा कि नेताजी कहते थे कि आजादी पाने के लिए कीमत चुकानी पड़ती है। इसके सर्वस्व निछावर करना पड़ता है। अंग्रेजों की तरह आज भी सरकारें फूट डालो और राज करो की नीति अपना कर समाज में भेदभाव पैदा कर रही हैं। नेताजी ने कहा था कि जो लोग साम्प्रदायिकता फैलाते है वे देश के दुश्मन हैं। नेताजी धर्मनिरपेक्षता के हिमायती थे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 01:54 IST
Kaithal News: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई #NetajiSubhashChandraBoseJayantiCelebrated #SubahSamachar
