Kaithal News: बारिश से पतंगबाजी का उत्साह रहा फीका, वसंत पंचमी पर खाली दिखा आसमान
कैथल। जिले में हो रही झमाझम बारिश ने पतंग का कारोबार प्रभावित हुआ है। वीरवार देर रात 12 बजे से लगातार हो रही बारिश के कारण बाजार में रौनक कम हो गई है और पतंग कारोबारी दुकान पर ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं।पतंग और मांझा बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि वसंत पंचमी पर बारिश होने से बिक्री में भारी गिरावट आई है, जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिले के पुराना बस स्टैंड, अनाज मंडी रोड और शहर के मुख्य बाजारों में लगने वाली पतंग की दुकानों पर इस बार सन्नाटा पसरा हुआ है। दुकानदारों के अनुसार, बारिश के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और खुले मैदानों में पतंग उड़ाना भी संभव नहीं हो पा रहा है। इसका सीधा असर दुकानदारों की आमदनी पर पड़ा है।- कमेटी चौक पर पतंग कारोबारी अशोक कुमार ने बताया कि हर साल वसंत पंचमी पर अच्छी बिक्री होती थी और ग्राहक पतंग व मांझा भी खरीदने के लिए आते थे। इस बार बारिश के कारण काम मंदा रहा। दुकान पर पतंग खरीदने के लिए गिने चुने ग्राहक ही आए। दिल्ली से पतंगें मंगाई हुई थीं लेकिन ग्राहक नहीं आ रहे। अगर मौसम साफ नहीं हुआ तो काफी नुकसान झेलना पड़ेगा।- अनाज मंडी रोड पर पतंग बेचने वाले दुकानदार सतीश गर्ग ने कहा कि पतंग का कारोबार पूरी तरह मौसम पर निर्भर करता है। बारिश में न तो बच्चे पतंग उड़ाते हैं और न ही लोग खरीदारी करने आते हैं। इसके अलावा इस बार वसंत पंचमी पर बच्चों में पतंगबाजी के लिए कोई होड़ देखी नहीं जा रही है। बिक्री साल के मुकाबले इस साल वसंत पंचमी पर कमाई आधे से भी कम रह गई है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 01:55 IST
Kaithal News: बारिश से पतंगबाजी का उत्साह रहा फीका, वसंत पंचमी पर खाली दिखा आसमान #KiteFlyingEnthusiasmDiminishedDueToRain #SkyLookedEmptyOnVasantPanchami #SubahSamachar
