सरयू नदी के पानी से कटी सड़क

धनघटा क्षेत्र के एमबीडी बांध पर सरयू नदी के पानी से सड़क कट गई। जिससे ग्रामीण परेशान है। ढोलबजा, तेजपुर आदि गांव के लोगों के आने जाने का माध्यम सड़ककी है। नदी केपानी ने सड़क पर कटान करते हुए अपने आगोश में ले लिया। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। डीएम आलोक कुमार और एसपी संदीप कुमार मीना ने कटान स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक उपाय का निर्देश दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 14:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सरयू नदी के पानी से कटी सड़क #SubahSamachar