Bihar Crime: जमीनी विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, गांव में तनाव; पुलिस जांच में जुटी

सीवान जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ओरमा उत्तर टोला गांव में शनिवार को जमीनी विवाद ने खूनी रूप ले लिया। इस वारदात में 75 वर्षीय जय गोविंद पांडेय की लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में तनाव और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक जय गोविंद पांडेय, स्वर्गीय उमानाथ पांडेय के पुत्र थे। परिजनों के अनुसार, उनका गांव के कुछ लोगों से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार सुबह जब वे घर के बाहर नहा रहे थे, तभी 4-5 हमलावर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे और उन पर हमला कर दिया। मृतक के बेटे अखिलेश पांडेय ने बताया कि हमलावरों ने उनके पिता को बेरहमी से पीटा। जब उन्होंने बचाव करने की कोशिश की, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। हमलावरों ने जय गोविंद पांडेय के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़ें:अनंत चतुर्दशी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, देकुलीधाम में 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सिवान सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। थाना प्रभारी अशोक कुमार दास ने बताया कि परिजनों के लिखित आवेदन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में पहले भी कई बार कहासुनी हो चुकी थी, लेकिन इस बार मामला हिंसक हो गया। घटना के बाद मृतक के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं। स्थिति को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 14:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Crime: जमीनी विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, गांव में तनाव; पुलिस जांच में जुटी #CityStates #Saran #Bihar #SiwanNews #SiwanViralNews #SiwanCrimeNews #SiwanLatestNews #SiwanHindiNews #BiharNews #BiharCrimeNews #SubahSamachar