VIDEO : हरदोई में सड़क हादसा, कार सवार मां-बेटे की मौत

मझिला थाना क्षेत्र में पिहानी-शाहाबाद मार्ग पर बुधवार की शाम करीब साढ़े चार बजे कार सवार भाइयों और उनकी मां को गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार सड़क किनारे खंती में जा गिरी। तीनों काे सीएचसी भेजा गया। यहां मां और एक बेटे की मौत हो गई। दूसरा बेटा घायल है। पचदेवरा थाना क्षेत्र के जमलापुर निवासी रिजवान (38) दिल्ली में कपड़ों की सिलाई का काम करता था। वहां उसकी तबीयत खराब हो गई थी और आंखों की रोशनी कम हो गई थी। पिछले दो माह से वह गांव में ही था। बुधवार शाम छोटा भाई इमरान (26) और मां खतीजा (58) रिजवान को लेकर पिहानी में नेत्र रोग विशेषज्ञ के यहां कार से जा रहे थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 20:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हरदोई में सड़क हादसा, कार सवार मां-बेटे की मौत #SubahSamachar