दिल्ली: क्षतविक्षत शवों के सम्मानजनक प्रबंधन को मिली गति, अंतरराष्ट्रीय विमर्श में उठे मुद्दे
आपदाओं में क्षत-विक्षत शवों के सम्मानजनक प्रबंधन के लिए विश्व स्तर पर जारी पहल को भारत में गति मिल गई है। एम्स ने बाडी रिकंस्ट्रक्शन प्रणाली शुरू की है, जिसके तहत गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त शवों को परिजनों को सौंपने से पहले पुनर्संरचित कर अंतिम क्रिया हेतु तैयार किया जाता है। देश में बड़े, आधुनिक और एकीकृत शवगृहों की कमी अब भी बड़ी चुनौती है। इन्हीं मुद्दों पर चर्चा के लिए एम्स में रेड क्रास के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय विमर्श आयोजित किया गया
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 16:47 IST
दिल्ली: क्षतविक्षत शवों के सम्मानजनक प्रबंधन को मिली गति, अंतरराष्ट्रीय विमर्श में उठे मुद्दे #SubahSamachar
