Pithoragarh: देवउठनी एकादशी पर 2100 दीयों से जगमग हुआ रामेश्वर घाट, गंगा आरती का हुआ आयोजन
देवउठनी एकादशी पर प्रसिद्ध रामेश्वर घाट 2100 दीयों से जगमग हुआ। श्रद्धालुओं ने यहां पहुंचकर शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने गंगा आरती कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। देव दीपावली पर बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने रामेश्वर घाट पर शिव आरती गाकर भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद मांगा। पूरी रात मंदिर में भजन-कीर्तन हुए इनसे पूरा क्षेत्र गूंज उठा। इस आयोजन में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र भट्ट, पूर्व दायित्वधारी महेंद्र लुंठी सहित अन्य लोगों ने सहयोग दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 14:16 IST
Pithoragarh: देवउठनी एकादशी पर 2100 दीयों से जगमग हुआ रामेश्वर घाट, गंगा आरती का हुआ आयोजन #SubahSamachar
