राजा का तालाब: मानगढ़ में नौ दिवसीय संकीर्तन और भागवत रहस्य कथा का शुभारंभ

मानगढ़ स्थित शगुन पैलेस में मंगलवार को नौ दिवसीय संकीर्तन एवं भागवत रहस्य कथा का शुभारंभ हुआ। कलश स्थापन करने के बाद कथावाचक नदिया बिहारी दास ने हरि मंत्र की महिमा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मनुष्य जीवन बड़ा दुर्लभ है। इसलिए बिना क्षण गंवाएं हर घड़ी हर पल हरे राम, हरे कृष्ण मंत्र का जाप करते हुए मंत्र को जीवन का लक्ष्य बनाएं। इस मौके पर कई प्रभु प्रेमी भक्तों ने हरि मंत्र महिमा के साथ भव सागर में डुबकी लगाई। इस दौरान भक्तों ने लंगर का प्रसाद भी ग्रहण किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 23, 2025, 17:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


राजा का तालाब: मानगढ़ में नौ दिवसीय संकीर्तन और भागवत रहस्य कथा का शुभारंभ #SubahSamachar