ट्रक के धक्के से रेल फाटक टूटा, 40 मिनट तक लगा रहा जाम, VIDEO

अलीनगर थाना क्षेत्र के कुछमन रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे गेट सोमवार को अनियंत्रित ट्रक के धक्के से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ट्रक के रेलवे ट्रैक में फंस जाने से गेट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान मार्ग पर 40 मिनट तक वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। हालांकि दानापुर डिविजन से पहुंचे रेल कर्मियों ने किसी प्रकार अस्थाई गेट के सहारे आवागमन शुरू कराया। इससे राहगीरों ने राहत की सांस ली। अलीनगर-सकलडीहा मार्ग पर स्थित पीडीडीयू नगर-पटना रेलवे लाइन पर बना कुछमन रेलवे गेट सोमवार को बंद किया जा रहा था। उसी दौरान अनियंत्रित ट्रक के धक्के से गेट क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ट्रक रेलवे ट्रैक पर फंस गया। इसकी जानकारी होते ही दानापुर डिविजन के रेलकर्मियों ने ट्रक को किसी प्रकार बाहर निकलवाकर अस्थाई गेट के सहारे आवागमन शुरू कराया। साथ ही आरपीएफ और जीआरपी को सूचना दी। वही अमृत भारत सहित कई ट्रेनों का अवागमन भी रोक दिया गया। गेटमैन ने बताया कि फाटक बंद करते समय ट्रक चालक की जल्दबाजी के कारण धक्का लगने से गेट क्षतिग्रस्त हो गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 21:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ट्रक के धक्के से रेल फाटक टूटा, 40 मिनट तक लगा रहा जाम, VIDEO #SubahSamachar