सोनीपत के नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर किया प्रदर्शन

दिल्ली रोड स्थित शहर के नागरिक अस्पताल में लोगों ने अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे मशीन चालू करवाने व मरीजों के लिए दवा की कमी सहित स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की मांग उठाई। जिला पार्षद संजय बड़वासनी के नेतृत्व में लोगों ने ओपीडी के बाहर स्ट्रेचर पर बैठकर व सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के नाम सिविल सर्जन को ज्ञापन दिया। जिला पार्षद संजय बड़वासनी, यशपाल बजाना, युधिष्ठिर, मनीष सैनी, संदीप, प्रदीप ने कहा कि आमतौर पर ज्यादातर आर्थिक रूप से कमजोर लोग ही नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन यहां आमजन को पूर्ण रूप से स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल रही हैं। दुर्घटना या डिलीवरी के ज्यादातर मामलों में मरीजों को रोहतक या खानपुर कलां स्थित पीजीआई रेफर कर दिया जाता है। इसके चलते मरीजों के साथ उनके परिजनों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। कई बार एमरजेंसी मामलों में रेफर करने से मरीज बीच राह में भी दम तोड़ देते हैं। नागरिक अस्पताल में 4 साल से अल्ट्रासाउंड मशीन बंद रहने से खराब हो गई। विभाग सुविधाओं के नाम पर लीपापोती कर रहा है। जोगिंद्र, यशपाल, समीर, सुमित, शौकीन ने कहा कि एक तरफ सरकार सभी नागरिक अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त करने के दावे कर रही है। दूसरी ओर लोगों को पूर्ण रूप से स्वास्थ्य सेवा नहीं मिलने के कारण निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। निजी अस्पताल संचालक मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाकर मनमर्जी से बिल वसूलते हैं। ऐसे में जरूरतमंदों को कर्ज लेकर इलाज करवाना पड़ता है। जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने सरकार से सांसदों व विधायकों की तर्ज पर जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की मांग की। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवाया जाए। वहीं ग्रामीण अंचल में चल रही सीएचसी व पीएचसी की व्यवस्थाओं में भी सुधार कर मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 15:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सोनीपत के नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर किया प्रदर्शन #SubahSamachar