फतेहाबाद: सांसद खेल महोत्सव में डांगरा के बॉक्सर नीरज से प्रधानमंत्री ने की बात

सांसद खेल महोत्सव के अंतिम दिन गांव समैन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव डांगरा के बॉक्सर नीरज से बातचीत की। नीरज ने कहा प्रधानमंत्री जी राम राम हम सबकी तरफ से, प्रधानमंत्री ने भी राम राम कहा। नीरज ने पूछा और कैसे हो, प्रधानमंत्री ने कहा मैं तेरे जैसा ही हूँ। सुनकर सांसद बराला सहित सभी गणमान्य हंसने लगे, प्रधानमंत्री ने कहा नीरज तुम्हे लगा होगा कि मेरा नाम नीरज है मै भी नीरज चोपड़ा बन जाऊं, नीरज ने कहा कि लंबे समय से बॉक्सिंग कर रहा है उसका सपना देश के लिए ओलंपिक में पदक जीत कर लाना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि नीरज उनकी बात को प्रेशर मत लेना और खेलो। नीरज ने कहा कि प्रधानमंत्री जी हमारे राज्यसभा सांसद सुभाष बराला जी के नेतृत्व में शानदार खेल हुए जिसमें घर से लेकर आना, खाना पीना रहने सहित घर छोड़कर जाने की सुविधा मिली पूरा स्वाद आ गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2025, 12:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद: सांसद खेल महोत्सव में डांगरा के बॉक्सर नीरज से प्रधानमंत्री ने की बात #SubahSamachar