सरस आजीविका मेला की तैयारी पड़ी अधूरी
फरीदाबाद सेक्टर 12 एचएसवीपी के मैदान में आयोजित सरस आजीविका मेला की तैयारी पड़ी अधूरी। शहर में जगह-जगह पर लगाए 22 दिसंबर से 25 जनवरी तक लगने वाले मेले के होल्डिंग, लेकिन मेला परिसर में खाली पड़े स्टॉल अभी मेले में कोई भी ऐसी तैयारी नहीं है। जिसको लोग देख या खरीदारी कर सके कुछ लोग यहां आकर इस खाली मैदान को देखने के बाद वापस जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 15:16 IST
सरस आजीविका मेला की तैयारी पड़ी अधूरी #SubahSamachar
