गुरुग्राम: बसई तालाब पर छठ पूजा को लेकर तैयारियां पूरी
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तालाब भी बनाए गए हैं और उनमें जल भरने की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है। बसई गांव स्थित बड़े तालाब पर पूर्वांचली समाज के लोग अस्त व उदय होते सूर्य को अर्घ्य देंगे। बसई छठ पूजा समिति के छोटे लाल प्रधान का कहना है कि बसई तालाब बड़ा गहरा है। इसलिए अर्घ्य देने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वे तालाब के बीच न जाएं। किनारे पर ही सूर्य को अर्घ्य दें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 19:26 IST
गुरुग्राम: बसई तालाब पर छठ पूजा को लेकर तैयारियां पूरी #SubahSamachar
