Prayagraj - महिलाओं को सनातन धर्म से जोड़ने के लिए अभियान चलाएंगी हर्षा रिछारिया, प्रयागराज से करेंगी शुरुआत
महाकुंभ में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद के रथ पर बैठने के बाद चर्चा में आईं साध्वी हर्षा रिछारिया बृहस्पतिवार को प्रयागराज पहुंचीं। अमर उजाला से बेबाकी से बातचीत की। उन्होंने अपनी शादी से लेकर आगे अपने लक्ष्य के बारे में चर्चा की। हर्षा रिछारिया ने कहा कि वह समाज और देश की महिलाओं को जागरूक करने के लिए नारी सशक्तिकरण के लिए अभियान चलाने वाली हैं, जिसकी शुरूआत वह प्रयागराज से करेंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 20:03 IST
Prayagraj - महिलाओं को सनातन धर्म से जोड़ने के लिए अभियान चलाएंगी हर्षा रिछारिया, प्रयागराज से करेंगी शुरुआत #SubahSamachar
