पानीपत: एक करोड़ की रंगदारी मांगकर फायरिंग के आरोपियों की पुलिस ने कराई परेड, आरोपियों ने हाथ जोड़कर मांगी माफी

समालखा गुडमंडी में मिठाई की दुकान पर फायरिंग कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोपियों की वीरवार को पुलिस ने शिनाख्त परेड कराई। सीआईए-3 की टीम तीनों आरोपियों को लेकर घटना स्थल पर पहुंची। जहां पर तीनों को लंगडाते हुए बाजार में घुमाया गया। इसके बाद पुलिस तीनों को मिठाई की दुकान पर लेकर पहुंची तो आरोपियों ने हाथ जोड़कर माफी मांगी। पुलिस ने व्यापारी से उनकी शिनाख्त कराई। पुलिस का कहना है कि आरोपी अपना दबदबा बनाना चाहते हैं। जिस कारण उन्हें बाजार में घुमाया गया। जिससे उनके मन में पुलिस का भय पैदा हो और व्यापारियों में सुरक्षा की भावना बनी रहे। समालखा गुडमंड़ी मे छह जनवरी को शीलू डाहर के नाम से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। साथ ही उनकी दुकान पर तीन हमलावरों ने फायरिंग की थी। इस मामले में सीआईए-3 की टीम ने तीन आरोपियों निखिल निवासी बिहौली, वंश और प्रिंस को गिरफ्तार किया था। निखिल ने पूछताछ में बताया था कि वह शीलू डाहर का दोस्त है और अपना दबदबा बनाने के लिए उसने यह वारदात की थी। जिसमें 12वीं के छात्र वंश और प्रिंस को भी शामिल किया था। पुलिस ने मंगलवार को तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर छह दिन के रिमांड पर लिया था। इसके बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही थी। वीरवार को पुलिस तीनों आरोपियों को लेकर समालखा पहुंची और बाजार तीनों को बाजार में घुमाया गया। इसके बाद टीम तीनों को लेकर राजेद्र गाजर पाक की दुकान पर लेकर गई। पुलिस ने पीड़ित व्यापारी से आरोपियों की शिनाख्त कराई। व्यापारी ने तीनों की शिनाख्त की। पुसि ने आरोपियों से भी घटना स्थल की निशानदेही कराई गई। इस दौरान बाजार में लोगों की भीड़ जुट गई। अधिक भीड़ होने के कारण पुलिस तीनों को गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गई। -सीआईए-3 इंचार्ज विजय कुमार ने बताया कि आरोपी अपना दबदबा बनाना चाहते थे। आरोपियों को घटना स्थल पर लाने और बाजार में घुमाने का मकसद लोगों के मन में सुरक्षा की भावना को बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 19:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


पानीपत: एक करोड़ की रंगदारी मांगकर फायरिंग के आरोपियों की पुलिस ने कराई परेड, आरोपियों ने हाथ जोड़कर मांगी माफी #SubahSamachar