पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों को भड़काया, आक्रोशित भीड़ का फायदा उठाकर भागा ठग; VIDEO

मऊ के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के उसरी खुर्द गांव में 20 लाख रुपये की ठगी की जांच करने पहुंची पुलिस को आक्रोशित ग्रामीणों के बीच उलझाकर ठग भाग निकला। पुलिस को देखते ही ठग ने ग्रामीण के बीच अंबेडकर पार्क और सम्मे माता स्थान से जुड़े विवाद का का अफवाह फैला दिया। ग्रामीण नारेबाजी करते हुए मुख्य मार्ग पर पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। मामला रविवार का है। सीओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर निवासी नरेंद्र प्रताप सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उसरी खुर्द निवासी एक व्यक्ति छह महीने में लौटाने की बात कहकर व्यापार करने के लिए उनसे एक साल पहले 20 लाख रुपये लिया। समय पूरा होने पर पैसा मांगा तो चेक दिया, जो बाउंस हो गया। मांगने पर पैसा नहीं लौटा रहा है। इसी शिकायत की जांच करने पुलिस टीम गांव में पहुंची थी। कुछ दिन पहले घोसी उपजिलाधिकारी को पत्रक देकर अंबेडकर पार्क और सम्मे माता स्थान पर कब्जा करने की शिकायत की गई थी। पुलिस को देखते ही युवक ने अफवाह फैलाया और ग्रामीण कब्जा से जुड़े विवाद का मामला समझ बैठे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 19:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों को भड़काया, आक्रोशित भीड़ का फायदा उठाकर भागा ठग; VIDEO #SubahSamachar