VIDEO: चतुर्थ सांसद खेल स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित

आगरा के फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में आयोजित चतुर्थ सांसद खेल स्पर्धा–2025 का भव्य समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह बृहस्पतिवार को चाहरवाटी अकोला स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित होने जा रहा है। इस अवसर पर खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले भर के प्रतिभावान खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को खेलों से जोड़ना, उनकी छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, अनुशासन और खेल भावना को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने जानकारी दी कि सांसद खेल स्पर्धा–2025 के अवसर पर सुबह 10 बजे से आयोजित समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के खिलाड़ियों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का यह संबोधन खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा और उनका उत्साहवर्धन करेगा। जिले के पांचों विधानसभाओं के खिलाड़ी एकजुट होकर इस ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बनेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 19:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: चतुर्थ सांसद खेल स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित #SubahSamachar