सड़क पर जमा कर दिया मिट्टी का ढेर,वाहनचालकों को हो रही परेशानी
क्षेत्र के एकडंगा गांव से कारेकाट, सेमाटार होते हुए गुठनी जाने वाली सड़क पर पटरी निर्माण के नाम पर सड़क किनारे से मिट्टी काटकर उसे ही सड़क पर डाल दिया गया है। सड़क पर मिट्टी का ढेर जमा होने से अगल बगल के घरों में जहां धूल जा रही है, वहीं रास्ते से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी काफी समस्या हो रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 18:15 IST
सड़क पर जमा कर दिया मिट्टी का ढेर,वाहनचालकों को हो रही परेशानी #SubahSamachar
