फगवाड़ा के 'युद्ध नशे विरुद्ध' कोआर्डिनेटरों ने आम आदमी पार्टी की नशा मुक्ति की बैठक में लिया भाग
आम आदमी पार्टी की नशा मुक्ति की एक महत्वपूर्ण बैठक में जिला कोऑर्डिनेटर्स, जिला वाइस कोऑर्डिनेटर्स, हल्का कोऑर्डिनेटर्स ने सक्रिय सहभागिता की। फगवाड़ा से ओम प्रकाश बिट्टू तथा सीमा राणा ने इस बैठक में भाग लिया। बैठक को बलतेज पन्नू, अमन अरोड़ा (प्रदेश प्रधान, आम आदमी पार्टी, पंजाब) एवं मनीष सिसोदिया (पंजाब प्रभारी) द्वारा संबोधित किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने नशा मुक्ति अभियान को और अधिक सशक्त बनाने, जमीनी स्तर पर प्रभावी रणनीति अपनाने तथा आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर्स द्वारा ब्लॉक समिति एवं जिला परिषद चुनावों में विजयी प्रतिनिधियों को उनके-अपने ज़ोन इंचार्जेस के माध्यम से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह संगठनात्मक एकता और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा। नशा मुक्त पंजाब के संकल्प के साथ, सभी पदाधिकारियों ने इस सामाजिक आंदोलन को और अधिक प्रभावी बनाने का संकल्प लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 09:49 IST
फगवाड़ा के 'युद्ध नशे विरुद्ध' कोआर्डिनेटरों ने आम आदमी पार्टी की नशा मुक्ति की बैठक में लिया भाग #SubahSamachar
