नूरपुर में पेयजल संकट और युवक की मौत पर लोगों ने जल शक्ति विभाग के खिलाफ निकाली आक्रोश रैली
नगर परिषद नूरपुर क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से पेयजल किल्लत के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग मजबूरन टैंकरों से पानी मंगवाकर जरूरतें पूरी कर रहे हैं। स्थिति से गृहिणियों के साथ होटल व ढाबा संचालक भी प्रभावित हैं। इसी बीच गत दिवस टैंकर से पानी निकालने के दौरान टुल्लू पंप लगाते समय 24 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना से पूरे शहर में आक्रोश फैल गया है और लोग जलशक्ति विभाग को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। शनिवार को पूर्व मंत्री राकेश पठानिया के नेतृत्व में नूरपुर शहर में आक्रोश रैली निकाली गई। इस दौरान प्रदेश सरकार और जलशक्ति विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 11:07 IST
नूरपुर में पेयजल संकट और युवक की मौत पर लोगों ने जल शक्ति विभाग के खिलाफ निकाली आक्रोश रैली #SubahSamachar