हेपेटाइटिस की दवाई के लिए सीएचसी में लगी मरीजों की लाइन
हेपेटाइटिस सी व बी की दवाई लेने के लिए सीएचसी में सुबह से मरीजों की लाइन लग गई। पांच दिन बाद आई दवाई की जानकारी मिलते ही मरीज सरकारी अस्पताल में पहुंच गए। सीएचसी में हेपेटाइटिस सी व हेपेटाइटिस बी की दवाई पांच दिन पूर्व समाप्त हो गई, जबकि यहां पर रजबपुर व हसनपुर तक के मरीज हेपेटाइटिस की दवाई लेने आते हैं। दवाई नहीं होने के कारण मरीजों को वापस लौटना पड़ रहा था। शुक्रवार शाम को सीएचसी में हेपेटाइटिस सी व हेपेटाइटिस बी की दवाई आ गईं। शनिवार सुबह मरीजों को जैसे ही पता चला कि सीएचसी में दोनों दवाइयां आ गई हैं, लेेने के लिए दौड़ पड़े। अस्पताल में सुबह करीब 9.45 से ही हेपेटाइटिस बी व सी के मरीजों की लाइन लग गई। दोपहर 2 बजे तक मरीजों ने दवाई ली। सीएचसी प्रभारी डॉ.योगेंद्र सिंह ने बताया कि सीएचसी में पांच दिन बाद दवाई आई। इस कारण मरीजों की लाइन लग गई। दोपहर तक 80 लोगों ने हैपेटाइटिस की दवाई ली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 20:05 IST
हेपेटाइटिस की दवाई के लिए सीएचसी में लगी मरीजों की लाइन #SubahSamachar
