गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी हाईवे शुरू करने में पहाड़ी आरओबी बनी बाधा

गुरुग्राम में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी हाईवे को दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है, लेकिन पहाड़ी आरओबी निर्माण का कार्य काफी पीछे है। एचएआई के परियोजना निदेशक योगेश तिलक ने बताया कि गुरुग्राम-रेवाड़ी हाईवे के लंबित कार्याें को पूरा कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहाड़ी आरओबी का निर्माण सबसे प्रमुख है। अधिकारी ने बताया कि अन्य जगहों पर अधूरे कार्य के दौरान भी यातायात संचालित किया जा सकता है, लेकिन पहाड़ी में निर्माण कार्य पूरा किए बिना वाहनों के लिए नहीं खोला जा सकता है। ऐसे में इस परियोजना में पहाड़ी आरओबी के निर्माण कार्य पूरा करने पर पूरा जोर है। द्वारका एक्सप्रेसवे से केएमपी के बीच बिजली के तार आ रहे हैं, हटाने का काम चल रहा है। एक्सप्रेसवे और गुरुग्राम-रेवाड़ी हाईवे को जोड़ने के लिए 188 मीटर लंबा दो लेन का फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। बता दें कि गुरुग्राम-रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण एनएचएआई की ओर से साल 2020 से किया जा रहा है। इस 46 किलोमीटर परियोजना को 2022 में पूरा होना था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 16:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी हाईवे शुरू करने में पहाड़ी आरओबी बनी बाधा #SubahSamachar