गणतंत्र दिवस के स्वागत में 'केसरिया, सफेद और हरे' रंग में चमक उठा ओवरब्रिज
गणतंत्र दिवस के महापर्व से पहले घाटमपुर का ओवरब्रिज देशभक्ति के रंगों से सराबोर नजर आने लगा है। कस्बे के मुख्य ओवरब्रिज को विशेष 'ट्राईकलर' (तिरंगा) लाइटों से सजाया गया है, जिसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है। पूरे ओवरब्रिज को केसरिया, सफेद और हरे रंग की एलईडी लाइटों से जगमग किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:58 IST
गणतंत्र दिवस के स्वागत में 'केसरिया, सफेद और हरे' रंग में चमक उठा ओवरब्रिज #SubahSamachar
