Shimla: देहरा उपचुनाव में गलत तरीके से वित्तीय लाभ देने के आरोप लगाकर विपक्ष ने सदन में किया हंगामा

हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के बारहवें दिन सदन में फिर हंगामा देखने को मिला। भाजपा विधायकों ने आरोप लगाया कि सरकार सदन से जानकारी छिपाने की कोशिश कर रही है। विधायक आशीष शर्मा ने जो सवाल पूछा था, उन्हें उसका जवाब आरटीआई से मिल गया लेकिन सदन में सरकार जवाब नहीं दे रही है। आशीष शर्मा ने इस संबंध में आरटीआई का जवाब सदन के पटल पर रखा और इसी आधार पर विपक्ष ने अनुपूरक सवाल मांगा। लेकिन अनुपूरक सवाल पूछने का मौका नहीं मिलने पर विपक्ष नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चला गया। आशीष शर्मा ने सवाल पूछा गया था कि 1 जून, 2024 से 10 जुलाई, 2024 तक देहरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत महिला मंडलों को कांगड़ा बैंक ने कितनी धनराशि जारी की और कितने महिला मंडलों को कितनी धनराशि जारी हुई है। सदन के बाहर मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि इतिहास में पहली बार विधानसभा सचिवालय की ओर से स्वीकार करने के बाद प्रश्न का विलोप कर दिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा सचिवालय जानकारी देने में आनाकानी कर रहा है और विधानसभा सचिवालय पर सरकार का दबाव है। इसी सवाल पर आरटीआई में सूचना मिल गई है, लेकिन सरकार सदन में सूचना देने से बच रही है। जयराम ठाकुर ने सरकार पर भ्रष्टाचार और देहरा उपचुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाए। जयराम ठाकुर ने कहा कि उपचुनाव में आचार संहिता के दौरान 68 महिला मंडलों के खाते में 50-50 हजार डाले गए। इसके अलावा 1 हजार महिलाओं के खाते में 4,500 रुपये चुनाव के दौरान डाले गए। जयराम ठाकुर ने कहा कि इसका परिणाम भी देखने को मिला है, मुख्यमंत्री की पत्नी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाना बेहद गंभीर है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 12:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Shimla: देहरा उपचुनाव में गलत तरीके से वित्तीय लाभ देने के आरोप लगाकर विपक्ष ने सदन में किया हंगामा #SubahSamachar