नूंह: साइबर ठगी के जाल का पर्दाफाश, पुलिस की गिरफ्त में ठग मुजम्मिल
नूंह जिले में साइबर ठगी के मामले लगातार नए-नए तरीकों से सामने आ रहे हैं। भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाने वाले ठग पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के नाम का सहारा लेकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने खुद को एसपी नूंह का रीडर बताकर बेकसूर लोगों को मुकदमे से छुड़ाने के नाम पर हजारों रुपये की ठगी की। जिला पुलिस ने इस मामले में आरोपी मुजम्मिल को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:34 IST
नूंह: साइबर ठगी के जाल का पर्दाफाश, पुलिस की गिरफ्त में ठग मुजम्मिल #SubahSamachar
