फिरोजपुर रेल डिवीजन का उत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक मोहित चंद्रा ने किया दौरा
फिरोजपुर रेल डिवीजन का उत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक मोहित चंद्रा ने आज अमृतसर रेलवे स्टेशन का दौरा किया, निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अमृतसर स्टेशन के होनेवाले पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा की। अमृतसर स्टेशन के पुनर्विकास के जगह को चिन्हित कर लिया गया है जिसका उन्होंने बारीकी से अवलोकन किया। सर्कुलेटिंग एरिया, वातानुकूलित तथा गैर वातानुकूलित प्रतीक्षालय, एस्केलेटर और लिफ्ट का प्रावधान, दिव्यांगजन-अनुकूल वातावरण, मुख्य प्रवेश द्वार की ओर बेहतर परिसंचरण के साथ एक विशाल पार्किंग क्षेत्र का प्रावधान, सुचारू यातायात प्रवाह और यात्री सुविधा सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग ड्रॉप-ऑफ और पिक-अप लेन का प्रावधान, नए प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज आदि सुविधाएँ प्रदान की जाएगी। अपर महाप्रबंधक मोहित चंद्रा ने कहा कि यह परियोजना न केवल स्टेशन को आधुनिक और यात्री-अनुकूल बनाएंगी, बल्कि यात्रियों को वैश्विक स्तर की सुविधाएं प्रदान करने में भी मील का पत्थर साबित होंगी। इस निरीक्षण में मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार, सीएओ/कंस्ट्रक्शन श्री एस. मिश्रा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (III) श्रीमती नवलप्रीत कौर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 15:52 IST
फिरोजपुर रेल डिवीजन का उत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक मोहित चंद्रा ने किया दौरा #SubahSamachar
