फगवाड़ा में कार की साइड लगने से मोटरसाइकिल चालक की मौत
फगवाड़ा के गांव बघाना के नजदीक बिस्त दोआबा नहर के नजदीक एक कार चालक द्वारा मोटरसाइकिल को साइड मार देने से मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। कार चालक टक्कर मारने से बाद कार लेकर मौके पर फरार हो गया। पुलिस की तरफ से इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया जा रहा है। दुर्घटना संबंधी जानकारी देते हुए मृतक हरमन के पिता हरविंदर सिंह गांव जलबेहड़ा जिला होशियारपुर ने बताया कि हरमन की आयु 22 साल थी और वह जीएनए फैक्ट्री में काम करता था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2025, 08:13 IST
फगवाड़ा में कार की साइड लगने से मोटरसाइकिल चालक की मौत #SubahSamachar
