फिरोजपुर: दो किलो हेरोइन और 47.50 लाख रुपये की ड्रगमनी के साथ सास-बहू गिरफ्तार
फिरोजपुर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने दो महिलाओं (सास-बहू) को दो किलो हेरोइन और 47.50 लाख रुपये की ड्रगमनी संग गिरफ्तार किया है। इसके अलावा सौ ग्राम सोना व आधा किलो चांदी बरामद की है। जबकि बेटा नवंबर माह में पचास किलो हेरोइन संग काबू किया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 19:32 IST
फिरोजपुर: दो किलो हेरोइन और 47.50 लाख रुपये की ड्रगमनी के साथ सास-बहू गिरफ्तार #SubahSamachar
