VIDEO:बंदरों में गैंगवार का दिखा खौफनाक नजारा, जैथरा में जाम हो गई सड़क; राहगीरों के थम गए कदम
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में बंदरों के दो गुट आपस में भिड़ गए। इनका संघर्ष देख सड़क जाम हो गई। राहगीरों के कदम भी थम गए। करीब एक घंटे तक इनका संघर्ष चला, जिसके बाद मार्ग पर आवागमन सुचारू हो सका।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2026, 11:16 IST
VIDEO:बंदरों में गैंगवार का दिखा खौफनाक नजारा, जैथरा में जाम हो गई सड़क; राहगीरों के थम गए कदम #SubahSamachar
