जालंधर में 13 वर्षीय बच्ची की हत्या मामला, पीड़ित परिवार से मिले मंत्री मोहिंदर भगत

जालंधर में 13 वर्षीय बच्ची की हत्या मामले में कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, टूरिज्म विभाग के सलाहकार दीपक बाली, जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली, मेयर वनीत धीर, नकोदर विधायक इंद्रजीत कौर मान सहित कई नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद सरकार तरफ से दी जाएगी और उनकी मांग है कि दोषी को फांसी की सजा दी जाए। जो इस पूरे मामले में दोषी है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह राजनीति का नहीं मानवता का विषय है और बच्ची के लिए इंसाफ पूरा देश मांग रहा है। वीरवार को बच्ची की आत्मिक शांति के लिए पाठ रखा गया है उसमें सभी शामिल होंगे। पीड़ित परिवार से जुड़ी सारी जानकारी मुख्यमंत्री भागवत मान तक पहुंचाई जा रही है। हो सकता है मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार से मिलने आएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 17:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


जालंधर में 13 वर्षीय बच्ची की हत्या मामला, पीड़ित परिवार से मिले मंत्री मोहिंदर भगत #SubahSamachar