फगवाड़ा में छोटे साहिबजादों की याद में दूध का लंगर लगाया
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव अवतार सिंह मंड ने किंग्स ट्रैवल्स, फगवाड़ा की ओर से छोटे साहिबजादों, माता गुजर कौर, शहीद बाबा मोती राम मेहरा जी और समूह शहीदों की अद्वितीय शहादत को समर्पित दूध का लंगर स्थानीय जीटी रोड पर लगाया गया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश कैंथ तथा फगवाड़ा नगर निगम के पूर्व मेयर अरुण खोसला विशेष तौर पर शामिल हुए तथा आने जाने वाले राहगीरों को लंगर बांटने की सेवा की। इस अवसर संजु चैल, प्रदीप आहूजा, राजेश पलटा तथा रशपाल बावा आदि भी मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 23, 2025, 17:21 IST
फगवाड़ा में छोटे साहिबजादों की याद में दूध का लंगर लगाया #SubahSamachar
