VIDEO: खेरागढ़ में मानवता का महाकुंभ...11वें विशाल रक्तदान शिविर में 250 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
आगरा (खेरागढ़)। अपना घर सेवा समिति द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में 11वां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 250 रक्त वीरों ने रक्तदान किया। शिविर महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में रक्तदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू एवं संस्थापक रम्मो गोयल ने अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन सूरज शर्मा ने किया।शिविर में लोकहितम ब्लड बैंक, समर्पण ब्लड बैंक,एसएन मेडिकल कॉलेज,जिला अस्पताल आगरा की चिकित्सकीय टीमों द्वारा रक्त संकलन किया गया। चेयरमैन द्वारा रक्त दाताओं को समिति की ओर से प्रशस्तिपत्र एवं उपहार भेंट किए गए।उन्होंने कहा कि समिति जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध करवाती है। समाज सेवा की मिशाल पेश कर रही है।संस्थापक रम्मो गोयल ने नेत्रदान की घोषणा करते हुए कहा कि समिति आगामी समय में देहदान एवं नेत्रदान शिविर भी आयोजित करेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 14:50 IST
VIDEO: खेरागढ़ में मानवता का महाकुंभ11वें विशाल रक्तदान शिविर में 250 रक्तवीरों ने किया रक्तदान #SubahSamachar
