Bijnor: सड़क पार करते अजगर को देखकर रुके राहगीर, बनाए वीडियो

बिजनौर के कालागढ़ में केंद्रीय कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर एक विशालकाय अजगर अचानक सड़क पर आ गया। अजगर को देखकर मार्ग पर आने जाने वाले दोनों ओर के राहगीर और वाहन रुक गए। अजगर को किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे इसलिए वहां मौजूद लोगों ने वाहन चालकों से रुके रहने की अपील की। इस दौरान लोगों ने अजगर की वीडियो बनाई और फोटो खींचे। कुछ देर के बाद अजगर सड़क पार कर जंगल की ओर चला गया। तब कहीं जाकर यातायात सामान्य हुआ। शनिवार की रात्रि में अजगर सड़क पर सामने आया था। घटना की वीडियो सोमवार की सुबह लोगों ने वायरल की। वन अधिकारियों ने अजगर को कुशलता पूर्वक जंगल में जाने देने पर मौके पर मौजूद लोगों की सराहना करते हुए वन्यजीवों से दूरी बनाए रखने की अपील की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 12:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Bijnor: सड़क पार करते अजगर को देखकर रुके राहगीर, बनाए वीडियो #SubahSamachar