Meerut: नौचंदी पुलिस ने युवक के शव को लोहियानगर थाना क्षेत्र में रखा, दो निलंबित एक की सेवा समाप्त
मेरठ के नौचंदी थाना पुलिस ने मानवता को शर्मसार करते हुए एल ब्लॉक चौकी क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात मिले अज्ञात युवक के शव को लोहियानगर थाना क्षेत्र में एक दुकान के बाहर रख दिया, ताकि पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई से बच सके। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने एल ब्लॉक चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार, फैंटम पर तैनात और शव को दूसरी जगह रखने वाले कांस्टेबल राजेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। फैंटम पर तैनात होमगार्ड की रोहताश की सेवा समाप्त कर दी। साथ ही विभागीय जांच भी बैठा दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 19:48 IST
Meerut: नौचंदी पुलिस ने युवक के शव को लोहियानगर थाना क्षेत्र में रखा, दो निलंबित एक की सेवा समाप्त #SubahSamachar
