Meerut: घना कोहरा बना परेशानी का सबब, दिल्ली रोड पर पानी छिड़काव से दिलाई जा रही राहत

मेरठ में घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। दृश्यता बेहद कम होने के कारण सड़कों पर वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच कोहरे से बचाव के नाम पर नगर निगम द्वारा दिल्ली रोड पर पानी छिड़कने वाली मशीन चलाई जा रही है। पानी छिड़काव के चलते सड़क पर फिसलन बढ़ गई, जिससे दोपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वाले लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले से ही कोहरे और ठंड के कारण हालात मुश्किल हैं, ऐसे में पानी का छिड़काव समस्या को और बढ़ा रहा है। लोगों ने नगर निगम की इस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोहरे से निपटने के लिए यह तरीका कितना कारगर है, इस पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 10:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: घना कोहरा बना परेशानी का सबब, दिल्ली रोड पर पानी छिड़काव से दिलाई जा रही राहत #SubahSamachar