Meerut: अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर, लावड़ के देदुआ में मेडा की टीम ने कराया ध्वस्तीकरण

मेरठ में लावड़ थानाक्षेत्र के देदवा गांव में शुक्रवार को मेडा की टीम पहुंचकर अवैध कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। हालांकि, टीम खानापूर्ति करके लौट गई। देदवा गांव में बिना नक्शा स्वीकृत कराए कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है। शिकायत मिलने पर टीम बुलडोजर लेकर गांव पहुंची और सड़क को तोड़ दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 09:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर, लावड़ के देदुआ में मेडा की टीम ने कराया ध्वस्तीकरण #SubahSamachar