Meerut:योग संस्कृति समिति द्वारा 5162 वीं भागवत गीता जयंती समारोह का आयोजन किया गया
शास्त्री नगर में स्थित डीआरएस स्कूल में रविवार को योग संस्कृति समिति द्वारा 5162 वीं भागवत गीता जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संस्कृत पूजन पठन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस मौके पर एक लघु नाटक से दीपा व गुंजन ने अर्जुन व श्री कृष्ण के रूप में पारायण की पृष्ठभूमि प्रस्तुत की. इस मौके पर सारांश व गीता प्रश्नोत्तरी का सुंदर आयोजन रेनू गोयल द्वारा किया गया. कार्यक्रम में एसपी शर्मा , गीता गुप्ता, चारु गर्ग, निशा सक्सैना, गुंजन गुप्ता आदि समिति के पदाधिकारीयों का विशेष सहयोग रहा.
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 09:59 IST
Meerut:योग संस्कृति समिति द्वारा 5162 वीं भागवत गीता जयंती समारोह का आयोजन किया गया #SubahSamachar
