Meerut: सीसीएसयू के तपोवन में मधुमक्खियों का हमला, कई लोगों को कांटा
मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में एक बार फिर मधुमक्खियों के हमले की खबर सामने आई है। यूनिवर्सिटी परिसर में बने तपोवन में मंगलवार सुबह सैर करने आए लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें कई लोग घायल हो गए। तपोवन में आने वाले लोगों ने बताया कि मधुमक्खियों से उनको खतरा बना हुआ है, जिसके चलते अब तपोवन में लोगों के आने का सिलसिला भी कम हो गया है। याद रहे फरवरी माह में भी मधुमक्खियों के हमले से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 13:14 IST
Meerut: सीसीएसयू के तपोवन में मधुमक्खियों का हमला, कई लोगों को कांटा #SubahSamachar
