Meerut: तेज रफ्तार स्विफ्ट डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर पलटी, सवार युवक फरार
मेरठ के दौराला की तरफ से आ रही स्विफ्ट कार रविवार को मोदीपुरम फेस-1 सर्विस रोड के सामने बने डिवाइडर से टकरा गई। तेज टक्कर के बाद कार हाईवे के बीच उलटकर पलट गई। हादसे के बाद कार सवार युवक मौके से भाग निकले। कार सड़क के बीच उल्टी पड़ी रहने से जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर पल्लवपुरम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कार को सीधा कराया और सड़क से हटवाया। फिलहाल पुलिस कार सवार युवकों की तलाश कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 15:29 IST
Meerut: तेज रफ्तार स्विफ्ट डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर पलटी, सवार युवक फरार #CityStates #Meerut #SubahSamachar