Meerut: हापुड़ अड्डा चौराहे पर अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम और व्यापारियों में हुई नौंक झोंक

मेरठ में हापुड़ अड्डा चौराहे पर बने पहलवान होटल के बाहर हो रहे अतिक्रमण को हटाने पहुंची नगर निगम टीम से व्यापारियों की नोंक झोंक हो गई। काफी देर व्यापारियों का हंगामा चलता रहा। इस बीच नईम अंसारी नाम के एक व्यापारी की हालत बिगड़ गई, जिसको आनन फानन में अस्पताल भर्ती कराया गया। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। दरअसल नगर निगम का प्रवर्तन दल बुलडोजर लेकर हापुड़ अड्डा चौराहे पहुंची। टीम ने जैसे ही पहलवान होटल पर बुलडोजर चलाया, वैसे ही व्यापारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 14:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: हापुड़ अड्डा चौराहे पर अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम और व्यापारियों में हुई नौंक झोंक #SubahSamachar