Meerut: कमिश्नरी पर कार सवार ने स्कूटी को मारी टक्कर, फिर दौड़ाई, देखती रह गई पुलिस
मेरठ में कमिश्नरी पार्क के पास स्कूल से लौट रही छात्रा को कार सवार युवकों ने ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिसमें छात्रा, उसकी मां और उसके नाना घायल हो गए। इतना ही नहीं, टक्कर मारने के बाद कार सवार युवक कार को तेज़ रफ्तार में दौड़ाता चला गया। यह पूरी वारदात कमिश्नरी पार्क पर खड़ी पुलिस के सामने हुई, लेकिन पुलिस देखती रह गई। वहीं स्कूटी सवार छात्रा भाविका केंद्रीय विद्यालय डोगरा लाइंस की छात्रा है। ब्रह्मपुरी निवासी पीड़ित गजराज सिंह ने बताया कि वो अपनी बेटी शिवानी के साथ अपनी धेवती छात्रा भाविका को स्कूल से लेकर लौट रहे थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 14:15 IST
Meerut: कमिश्नरी पर कार सवार ने स्कूटी को मारी टक्कर, फिर दौड़ाई, देखती रह गई पुलिस #SubahSamachar
