पंजाबी गायक मास्टर सलीम के पिता पूरण शाह कोटी का निधन, फूट-फूट कर रोए हंसराज हंस

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। प्रसिद्ध पंजाबी गायक मास्टर सलीम के पिता और महान संगीत गुरु पूरण शाह कोटी का निधन हो गया है। उनके निधन से पूरे संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। पूरण शाह कोटी केनिधन की सूचना मिलते ही पूर्व सांसद हंसराज हंस और पंजाब टूरिज्म एंड कल्चरल विभाग के सलाहकार दीपक बाली शोक व्यक्त करने उनके घर पहुंचे। दोनों पंजाबी सिनेमा से जुड़े हुए हैं। इस दाैरान हंस फूट फूट कर रोते दिखे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 14:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


पंजाबी गायक मास्टर सलीम के पिता पूरण शाह कोटी का निधन, फूट-फूट कर रोए हंसराज हंस #SubahSamachar