मंडी: नोबल स्कूल और कॉलेज के स्टाफ ने हणोगी माता मंदिर में की विशेष पूजा
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से उत्पन्न हालातों के बीच जनता अब देवी-देवताओं की शरण में जा रही है। नोबल स्कूल और कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रीत किरण के नेतृत्व में विद्यालय के अध्यापक व स्टाफ के सदस्यों ने माता हणोगी के दरबार में पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना की। प्रधानाचार्य प्रीत किरण ने बताया कि हणोगी माता को इस क्षेत्र की सुरक्षा देवी माना जाता है और पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने वाला हर यात्री यहां रुककर माता का आशीर्वाद लेता था, लेकिन अब नए फोरलेन व सुरंगों के निर्माण के चलते इस ऐतिहासिक हाईवे की अनदेखी हो रही है। उन्होंने कहा कि हमारी माता रानी पर पूरी आस्था है। हर बार यहां आते हैं। पर इस बार विशेष रूप से हिमाचल और खासकर मंडी जिला में जो नुकसान हुआ है, उससे मन व्यथित है। इसलिए हमने पूरे स्टाफ के साथ यहां आकर माता से सभी की सुरक्षा, मौसम के जल्द सामान्य होने और जनजीवन के पुनर्स्थापन की प्रार्थना की। सामाजिक कार्यकर्ता विक्रांत सैनी ने बताया कि वो हर बार माता के मंदिर में माथा टेकने आते हैं और मंदिर तक आने वाली सड़क की स्थिति बहुत खराब है। उन्होंने सरकार से मांग की है की दवाडा से हणोगी मंदिर तक आने वाला जल्द से जल्द खोला जाए। प्रीत किरण ने प्रदेश सरकार और प्रशासन से दवाडा से हणोगी तक पुराने हाईवे की जल्द बहाली की भी मांग की। उन्होंने कहा कि यह मार्ग न केवल ऐतिहासिक और भावनात्मक महत्व रखता है, बल्कि आपदा के समय वैकल्पिक मार्ग के रूप में भी उपयोगी सिद्ध हो सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 11:13 IST
मंडी: नोबल स्कूल और कॉलेज के स्टाफ ने हणोगी माता मंदिर में की विशेष पूजा #SubahSamachar