मंडी: वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में एससीए ने ली शपथ
वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में अकादमिक सत्र 2025-26 के लिए महाविद्यालय केंद्रीय छात्र संगठन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। गरिमा पूर्ण शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने की। प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास में महाविद्यालय केंद्रीय छात्र संगठन महाविद्यालय प्रशासन व विद्यार्थियों के बीच एक मजबूत सेतु का कार्य करती है। महाविद्यालय के विद्यार्थियों के कल्याण में सीएससीए की भूमिका महत्वपूर्ण है। प्राचार्य ने मनोनीत केंद्रीय छात्र संगठन के कार्यकारिणी के अधिकारियों व सदस्यों को मनोनीत होने पर शुभकामनाएं दीं। महाविद्यालय केंद्रीय छात्र संगठन के अध्यक्ष पद पर एमएससी गणित प्रथम सेमेस्टर से सक्षम को मनोनीत किया गया। उपाध्यक्ष पद के लिए बीएससी तृतीय वर्ष से जागृति को, महासचिव पद के लिए बीए द्वितीय वर्ष से मुस्कान व संयुक्त सचिव पद के लिए बीकॉम प्रथम वर्ष से पलक को मनोनीत किया गया। महाविद्यालय केंद्रीय छात्र संगठन के मनोनीत कार्यकारिणी के अधिकारियों को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। महाविद्यालय के मीडिया समन्वयक फ्लाइंग ऑफिसर डॉ. चमन ने जानकारी देते हुए कहा कि महाविद्यालय केंद्रीय छात्र संगठन (2025- 2026) में अकादमी क्षेत्र, राष्ट्रीय कैडेट कोर, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, रेड क्रॉस क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना, रोड सेफ्टी क्लब, रेड रिबन क्लब व ईको क्लब में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी व मेहनती विद्यार्थियों को मनोनीत किया गया है। कक्षा प्रतिनिधियों में बीए प्रथम वर्ष से राधिका ठाकुर, बीए द्वितीय वर्ष से चंद्रशेखर, बीएससी प्रथम वर्ष से टोनिका ठाकुर, बीएससी द्वितीय वर्ष से स्वामी कौंडल, बीएससी तृतीय वर्ष से रीना, बीकॉम प्रथम वर्ष से मुस्कान, बीकॉम द्वितीय वर्ष से अमृता, बीकॉम तृतीय वर्ष से प्रांजल, बीसीए प्रथम वर्ष से गगन कुमार, बीसीए तृतीय सेमेस्टर से भारती देवी, बीसीए पंचम सेमेस्टर से चांदनी, बीबीए प्रथम वर्ष से मनरूप कौर, बीबीए द्वितीय वर्ष से अरीशा, बीबीए तृतीय वर्ष से विवेक को कक्षा प्रतिनिधि के लिए पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 14:15 IST
मंडी: वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में एससीए ने ली शपथ #SubahSamachar